नई दिल्ली : पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है और पितृपक्ष के दौरान लोग नदी और तालाबों के किनारे पहुंचते हैं और अपने पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करते हैं. आज से शुरू पितृपक्ष (first day of Pitru Paksha) के दौरान लोगों की धार्मिक गतिविधियों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के यमुना किनारे कालिंदी कुंज घाट (Kalindikunj Yamuna Ghat in Delhi) पहुंची.
प्रशासन की ओर से की गई है बैरिकेडिंग :पितृपक्ष के पहले दिन श्राद्ध कर्म के लिए दिल्ली की यमुना किनारे कालिंदी कुंज घाट पर लोग नजर नहीं आए. इस घाट पर प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग की गई है ताकि यमुना के तरफ कोई न जा पाए. दरअसल दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ( Delhi Pollution Control Committee) यानी डीपीसीसी की गाइडलाइन के अनुसार, यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक है. इसी का हवाला देकर यहां पर बैरिकेडिंग की गई है और इसका उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. इस संबंध में पोस्टर लगाया गया है. इस दौरान यमुना में पानी न के बराबर नजर आया और जो पानी था वह भी गंदा था. जैसे-जैसे बारिश का मौसम खत्म हो रहा है वैसे-वैसे दिल्ली में यमुना बदहाल स्थिति में फिर से नजर आने लगी है. यमुना में पानी नहीं के बराबर दिख रहा है.