दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Child Thief in Society : गाजियाबाद के हाई प्रोफाइल सोसाइटी में घुसा बच्चा चोर, लोगों ने जमकर किया हंगामा - गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में स्थित एक सोसाइटी में सोमवार देर रात लोगों ने जमकर हंगामा किया है. लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में एक बच्चा चोर घुस गया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है.

ncr news
हाई प्रोफाइल सोसाइटी में घुसा बच्चा चोर

By

Published : Mar 14, 2023, 12:07 PM IST

सोसाइटी में घुसा बच्चा चोर

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के हाई प्रोफाइल सोसाइटी में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात में लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराने की काफी कोशिश की, लेकिन सोसाइटी में लोग अपना रोष जाहिर कर रहे थे. आरोप है कि सोसाइटी में काफी सुरक्षा के बावजूद अनजान व्यक्ति सोसाइटी में घुस आया और उसने एक मासूम बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की. आरोप है कि वह बच्चा चोर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और मामले में जांच की बात कही. पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है.

मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके की चार्म्स सोसाइटी का है. जहां सोमवार रात एक युवक सोसाइटी में घुस गया. बताया जा रहा है कि उसने ट्विंस बच्चों में से एक बच्चे को अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे के पिता ने उसे देख लिया और वहीं उसे पकड़ लिया. इसके बाद सोसाइटी के बाकी लोगों को भी बुला लिया गया. लोगों ने बताया कि युवक को थप्पड़ मारकर पूछा गया तो उसने बताया कि वह बच्चा चोर है. मौके पर पुलिस भी आ गई, लेकिन इस बीच लोग गुस्से में हंगामा करने लगे. रोष इतना बढ़ा कि भीड़ लग गई. सोसाइटी के तमाम लोग एकत्रित हो गए. इस बीच पुलिस ने लोगों को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे. आधी रात के बाद भी भीड़ लगी रही. लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी थी. पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :Horrific Accident: ट्रैक्टर से कार की भीषण टक्कर, हाईवे पर उठी आग की लपटें, पांच जख्मी

सवाल यह है कि हाई प्रोफाइल सोसाइटी में सुरक्षा के बावजूद एक युवक कैसे अंदर दाखिल हो गया. क्या वाकई कोई गैंग चल रहा है, जो अब सोसाइटी में बच्चा चोरी करने की वारदात अंजाम देने की फिराक में थे. लोगों का कहना है कि वह युवक अकेला नहीं था. उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.
आपको बता दें कि बीते दिनों से गाजियाबाद में बच्चों के साथ होने वाले अपराध बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें :प्राकृतिक सौंदर्य के लिए यमुना खादर में तैयार किया जा रहा देशज पेड़ों का जंगल, जानिए खूबियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details