दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में मामूली विवाद में क्रेन चालक पर लोगों ने चलाए डंडे, जानें क्या था पूरा मामला - अट्टा बाजार

People attacked crane driver: नोएडा में एक क्रेन चालक को मामूली विवाद में डंडे से पीटने का मामला सामने आया है. घटना में क्रेन चालक व उसके साथ को काफी चोट आई है.

People attacked
People attacked

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 9:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के अट्टा बाजार इलाके में मामूली विवाद में दिनदहाड़े लाठियां भांजी गईं. साथ ही क्रेन और कार के शीशे भी तोड़े गए. एक पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. थाना सेक्टर-20 पुलिस को दी गई शिकायत में पवन शर्मा नामक व्यक्ति ने बताया कि रविवार को वह क्रेन से कार को टो करने के लिए ड्यूटी पर था. इसी दौरान अट्टा बाजार की तरफ से गलत दिशा से एक स्कूटी चालक और उसके साथी रोहित और छंगा आए और क्रेन को साइड लगाने को कहा.

इसके बाद ही तीनों ने पवन को गालियां देनी शुरू कर दी और कॉल कर अपने दोस्तों को बुला लिया. गाली देने का विरोध करने पर रोहित और छंगा समेत उसके साथियों ने पवन को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. आरोपियों ने क्रेन का शीशा भी तोड़ने के साथ क्रेन से जिस कार को टो करके ले जाया जा रहा था, आरोपियों में उस कार का भी शीशा तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-शाहदरा में दिनदहाड़े बदमाशों ने की थी ज्वैलरी शॉप में लूट, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

घटना में पवन और उसके साथी को काफी चोटें आईं हैं. इस दौरान पवन का मोबाइल भी टूट गया. पुलिस ने रोहित और छंगा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: रिटायर्ड अधिकारी के साथ नौकर ने की मारपीट, घर से लाखों का सामान लेकर हुआ फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details