नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा के जरिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को प्रशासन और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इस का उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है. इस उद्देश्य के साथ व्यापक स्तर पर जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
नोएडा में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. संकल्प यात्रा द्वारा नोएडा विधानसभा, दादरी विधानसभा और जेवर विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं. कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को सरकार व प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सके.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्कूल चलो अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मिशन शक्ति, खाद एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, सखी स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, किसानों को नेयो यूरिया, सहकारिता विभाग, पोषण तश्तरी, कृषि विभाग और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है.