नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में रविवार को इलाके में प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद इलाके के हिंदू संगठन के लोगों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इसके बाद पाए गए प्रतिबंधित पशु के कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सकों के पास भेजा गया.
स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए बल प्रयोग किया है. साथ ही पुलिस पर लाठी चार्ज करने का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस ने ऐसा किए जाने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि लोगों को समझा बुझाकर ही मामले को शांत कराया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहा है, ताकि पता चल सके कि ऐसा किसने किया.