नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सड़क पर होली मना रहे हैं और गाने पर डांस कर रहे हैं. तभी पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी एक युवक को टक्कर मारते हुए रुकती है. वायरल वीडियो पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलोनी का बताया जा रहा है. जिस युवक को टक्कर लगी है, उसका नाम सोनू बताया जा रहा है. घटना बुधवार दोपहर की है.
पीड़ित सोनू ने बताया कि होली के दिन बुधवार दोपहर अपने पड़ोसी और दोस्तों के साथ घर के बाहर होली खेलते हुए डांस कर रहा था. तभी एक अनियंत्रित पीसीआर वैन ने उसे टक्कर मार दी. सोनू का आरोप है कि टक्कर मारने के बाद पीसीआर वैन पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने 2 से 3 पीसीआर वैन को बुलाया और पुलिसकर्मी उसे उठा कर थाने ले गए. थाना के बाहर उसके साथ मारपीट की गई, जिसके निशान उसकी पीठ पर भी हैं.
सोनू ने बताया कि घटना वीडियो सामने आया है, जिसका पता चलते ही पुलिसकर्मियों ने समझौता पर जबर्दस्ती हस्ताक्षर कर उसे छोड़ दिया. सोनू की पत्नी सोनालिका ने बताया कि हादसे के वक्त वह भी वहां मौजूद थी. पीसीआर वैन की रफ्तार बहुत तेज थी. उसने उसके पति को टक्कर मारकर घायल कर दिया. उसके बाद पुलिसकर्मी घर के अंदर से सोनू को उठा ले गए. पुलिसकर्मियों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की भी की.