दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शास्त्री पार्क इलाके में पीसीआर टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

झगड़े की सूचना पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में पहुंचे पीसीआर स्टाफ पर सोमवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में तीन सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 11:15 AM IST

Updated : May 16, 2023, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में झगड़े की सूचना पर पहुंचे पीसीआर स्टाफ पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया और पीसीआर वैन में तोड़फोड़ की. हमले में तीन सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार रात तकरीबन 9:48 बजे शास्त्री पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ झुग्गीवासियों ने पीसीआर स्टाफ पर हमला किया है. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीसीआर वैन शास्त्री पार्क पेट्रोल पंप कब्रिस्तान के पास एक झगड़े की कॉल पर पहुंची थी. पीसीआर वैन जब कुछ शरारती तत्वों को लेकर थाने के लिए निकल रही थी, तभी स्थानीय निवासियों ने पीसीआर वैन को घेर लिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. पीसीआर स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई.

यह भी पढ़ें-नोएडाः पति-पत्नी पर पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 120 से अधिक लोगों से कर चुके थे ठगी


मारपीट में एसआई पप्पू लाल मीणा, एसआई राजकुमार, एसआई रॉबिन घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में शास्त्री पार्क थाने में धारा 186, 353, 332, 308, 34 आईपीसी और 3, पीडीपीपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शास्त्री पार्क निवासी अब्दुल खालिद(74), उनके बेटे मोहम्मद हसीन(28) और फुल बाबू(25) के रूप में हुई है. डीसीपी के मुताबिक इस हमले में कुछ और लोग भी शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-द्वारकाः एक्स गर्लफ्रेंड को फर्जी जीमेल से अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

Last Updated : May 16, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details