दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑटो में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार - पटपड़गंज पुलिस गिरफ्तार

ऑटो में बैठाकर सवारी के साथ लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने गैंग में शामिल 3 लुटेरे को गिरफ्तार किया है.

Patparganj police arrested three robbers
पटपड़गंज ऑटो सवारी लूट

By

Published : Jan 22, 2021, 12:20 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने ऑटो में बैठाकर सवारी के साथ लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल 3 लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 चाकू, 4 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद हुआ है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी राजकुमार, मनोज और विनोद नगर निवासी साजिद के रूप में हुई है.

पटपड़गंज पुलिस ने तीन लुटेरे को किया गिरफ्तार

दीपक यादव ने बताया कि आनंद विहार बस अड्डे से सवारी को ऑटो में बैठाकर चाकू की नोक पर लूटपाट का कई मामला सामने आने के बाद मामले की तफ्तीश के लिए टीम बनाई गई. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के एसएचओ अरुण कुमार, एएसआई अजय तोमर, एएसआई नीरज, कॉन्स्टेबल तेजपाल की टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले की जांच शुरू की.

जांच के दौरान टीम को आनंद विहार के पेट्रोल पंप के पास इस मामले में लिप्त अपराधियों के खड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 4 चाक, 4 मोबाइल और ऑटो बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ेंः-महिंद्रा पार्कः लूटपाट करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़े गये

डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि यह गिरोह आनंद विहार बस अड्डे पर सवारी को अपनी ऑटो में बैठाते थे और रास्ते में चाकू के बल पर लूटपाट करते थे. विरोध करने पर हमला कर लूटपाट के बाद सवारी को वही उतारकर फरार हो जाते थे. इनकी गिरफ्तारी से तीन मामले का खुलासा हुआ है. राजकुमार और साजिद के खिलाफ पहले से चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details