दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: जनता कर्फ्यू का दिखा असर, कई घंटों तक बस अड्डे पर फंसे रहे लोग - corona virus news

कोरोना वायरस को लेकर आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू रहेगा. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे में इसी के चलते कई यात्री फंसे रहे. यूपी और उत्तराखंड जाने के लिए यात्रियों को बस नहीं मिली.

passenger stuck at anand isbt due to janta curfew over corona
कई घंटों तक बस अड्डे में फंसे रहे लोग

By

Published : Mar 22, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए आज पूरा देश को जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है. इसके चलते कुछ लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बस नहीं मिलने की वजह से राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके बस अड्डे में कई मुसाफिर परेशान हैं.

कई घंटों तक बस अड्डे में फंसे रहे लोग

आनंद विहार बस अड्डे पर यात्री परेशान

आनंद विहार बस अड्डे पर बसों के इंतजार में खड़े यात्रियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वो लोग अलग-अलग राज्यों से दिल्ली पहुंचे हैं जिससे अपने घरों तक जा सके लेकिन दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने वाली बसे नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यूपी, उत्तराखंड जाने के लिए नहीं मिल रही बस

यात्रियों ने बताया कि वह पुणे से आए हैं. उन्हें उत्तराखंड जाना है लेकिन कई घंटों के इंतजार के बावजूद उन्हें बस नहीं मिल पा रही है. कई लोगों ने कहा कि कोरोना के खतरे के मद्देनजर कंपनी ने छुट्टी दे दी है. जनता कर्फ्यू की घोषणा से पहले ही वह लोग घर के लिए निकले हैं लेकिन आनंद विहार बस अड्डा आकर फंस गए. यहां से उन्हें घर जाने के लिए कोई बस नहीं मिल पा रही है.

ट्रेन और बस का परिचालन बंद

आपको बता दें कि जनता कर्फ्यू की वजह से रेलवे ने 24 घंटे के लिए ट्रेनों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही यूपी सरकार ने रोडवेज की बसों पर भी रोक लगा दी है, जिसकी वजह से दिल्ली आकर दूसरे राज्य जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details