नई दिल्ली /गाजियाबाद:पीपल फॉर एनिमल संस्था ने पुलिस के साथ मिलकर डेढ़ सौ तोते और 4 कछुए की अवैध तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. बस में रखकर यह तोते यूपी के रामपुर से दिल्ली लाए गए थे. जब पुलिस ने इस रास्तों से तोते लेकर आ रही बस में छापेमारी की तो करीब डेढ़ सौ तोते और 4 कछुए बरामद हुए. यह तोते दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए लाए जाते हैं. पुलिस ने मौके से तस्कर फैजान उर्फ फिरोज को पकड़ा है, इस पर पहले से भी तस्करी के मामले दर्ज हैं.
इंजन के पास रखने से तोते की मौत: छापेमारी के बाद पता चला कि डेढ़ सौ तोते में से करीब सवा सौ तोते मर चुके हैं. इन तोतो को बस के निचले हिस्से मे स्टैपनी के अंदर छुपा कर रखा गया था, जहां पर इंजन की गर्म हवा जाती है. इस वजह से कई तोते की मौत हो गई. संस्था पीपल फॉर एनिमल जानवरों और पक्षियों के हित में कार्य करती है. उसी संस्था के दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष सौरव गुप्ता को सूचना मिली थी कि रामपुर से अवैध रूप से तस्करी कर तोते लाए जा रहे हैं जिन्हें दिल्ली के लाल किले के आसपास में सप्लाई किया जाना है. कौशांबी बस डिपो के पास छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया.