दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Bird smuggler gang: तोता और कछुआ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, जानें कैसे गई तोते की जान - people for animal organisation

पुलिस और पक्षी संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था ने तोते की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 150 तोते और 4 कछुए बरामद किए. ये तस्कर अलग अलग जगहों से पक्षी की तस्करी का काम करते हैं. पुलिस जीव संरक्षण अधिनियम के तहत तस्कर पर कार्रवाई करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 7:53 PM IST

तोता और कछुआ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली /गाजियाबाद:पीपल फॉर एनिमल संस्था ने पुलिस के साथ मिलकर डेढ़ सौ तोते और 4 कछुए की अवैध तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. बस में रखकर यह तोते यूपी के रामपुर से दिल्ली लाए गए थे. जब पुलिस ने इस रास्तों से तोते लेकर आ रही बस में छापेमारी की तो करीब डेढ़ सौ तोते और 4 कछुए बरामद हुए. यह तोते दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए लाए जाते हैं. पुलिस ने मौके से तस्कर फैजान उर्फ फिरोज को पकड़ा है, इस पर पहले से भी तस्करी के मामले दर्ज हैं.

इंजन के पास रखने से तोते की मौत: छापेमारी के बाद पता चला कि डेढ़ सौ तोते में से करीब सवा सौ तोते मर चुके हैं. इन तोतो को बस के निचले हिस्से मे स्टैपनी के अंदर छुपा कर रखा गया था, जहां पर इंजन की गर्म हवा जाती है. इस वजह से कई तोते की मौत हो गई. संस्था पीपल फॉर एनिमल जानवरों और पक्षियों के हित में कार्य करती है. उसी संस्था के दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष सौरव गुप्ता को सूचना मिली थी कि रामपुर से अवैध रूप से तस्करी कर तोते लाए जा रहे हैं जिन्हें दिल्ली के लाल किले के आसपास में सप्लाई किया जाना है. कौशांबी बस डिपो के पास छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:Crime in Delhi: पुलिस से मुठभेड़ में घायल गौ तस्कर गिरफ्तार, पूरे चेन का पता लगाने की कर रही कोशिश

जीव संरक्षण अधिनियम में तहत कार्रवाई:वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत पक्षियों की तस्करी के मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस तरह के मामले में पुलिस ने कुछ समय पहले भी गिरफ्तारी की थी, जिसमें पक्षियों की अवैध तस्करी की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने लाल किले के पास के पक्षी तस्कर के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. यह तस्कर दिल्ली में तोते की सप्लाई करता है. पीपल फॉर एनिमल संस्था के एनसीआर के अध्यक्ष के मुताबिक उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Jammu-Kashmir News: तेंदुओं की खाल की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Aug 16, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details