दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गांधी नगर : पार्किंग माफिया का सड़क पर कब्जा, वसूल रहे मनमाना चार्ज - दिल्ली गांधी नगर पार्किंग

गांधी नगर पुस्ता पर पार्किंग को लेकर लोग काफी परेशान हैं, यहां पर पार्किंग माफिया सड़क को कब्जा कर अवैध रूप से मनमाना पार्किंग चार्ज वसूल रहें हैं.

Gandhi Nagar Parking Mafia
गांधी नगर पार्किंग माफिया

By

Published : Nov 19, 2020, 6:01 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 6:37 PM IST

नई दिल्ली:गांधी नगर पुस्ता पर पार्किंग माफिया सड़क को कब्जा कर अवैध रूप से मनमाना पार्किंग चार्ज वसूल रहें हैं. लोगों से 100 रुपया प्रति घंटा पार्किंग चार्ज के नाम पर वसूला जा रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद इन माफियाओं पर निगम कार्रवाई नहीं कर रहा है. स्थानीय निगम पार्षद रोमेश गुप्ता ने पार्किंग माफिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर कमिश्नर से शिकायत की है.

गांधी नगर में पार्किंग माफिया

रोमेश गुप्ता ने बताया कि गांधी नगर पुस्ता पर पूर्वी निगम ने पार्किंग अलौट की है, लेकिन निगम द्वारा जितना स्थान पार्किंग के लिए दिया गया है. उससे कई गुना ज्यादा जगह पार्किंग के लिए इस्तेमाल की जा रहा है. पार्किंग ठेकेदार सड़क के साथ-साथ यमुना पुस्ता को कब्जा कर पार्किंग चला रहा है.

पार्किंग ठेकेदार अपने लड़को से सड़कों पर अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग करा रहा है और उनसे प्रति घण्टा सौ रुपये वसूल रहा है. रोमेश गुप्ता ने कहा कि पार्किंग माफिया इतने बेखौफ है कि वह उनसे भी पार्किंग के नाम पर सौ रुपये प्रति घंटा मांगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details