दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM Yogi के गाजियाबाद दौरे से पहले पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नजरबंद, हंगामे के चलते पुलिस ने उठाए कदम - ghaziabad latest news

गाजियाबाद में शुक्रवार को सीएम योगी के दौरे से पहले पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया. इस पर उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या शिक्षा के मुद्दे पर लड़ना देशद्रोह के अंतर्गत आता है.

Association President put under house arrest
Association President put under house arrest

By

Published : May 5, 2023, 12:37 PM IST

सीमा त्यागी, पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम गाजियाबाद पहुंचेंगे. यहां वे कवि नगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर कवि नगर रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही पुलिस द्वारा सीएम योगी के कार्यक्रम में बाधा डालने वाले लोगों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है.

पुलिस को अंदेशा है कि मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान पेरेंट्स एसोसिएशन के लोग नारेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को उनके निवास पर ही नजरबंद कर दिया है. उनके घर पर महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इस पर सीमा त्यागी ने बयान जारी कर कहा है कि जब भी मुख्यमंत्री गाजियाबाद आते हैं, पुलिस प्रशासन मुझे मेरे ही घर में हाउस अरेस्ट कर लेता है. पुलिस प्रशासन से हाउस अरेस्ट करने का कोई लिखित दस्तावेज दिखाने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन उनके द्वारा हाउस अरेस्ट करने का कोई कारण नहीं बताया गया. न ही कोई दस्तावेज दिखाए गए. मुख्यमंत्री की सभा में किसी प्रकार की बाधा डालने की मेरी कोई मंशा नहीं है.

यह भी पढ़ें-Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति

सीमा त्यागी ने सवाल किया कि क्या शिक्षा के मुद्दे पर लड़ाई लड़ना देशद्रोह है? क्या आम आदमी के बच्चों के शिक्षा के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ना आतंकवाद के अंदर आता है? जब भी मुख्यमंत्री का दौरा होता है तो सुबह 5 बजे से ही मेरा घर पुलिस प्रशासन द्वारा घेर लिया जाता है. आज शिक्षा के लिए आवाज उठाना भी गलत समझा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार के स्कूलों में पाई गई घोर लापरवाही, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की औचक निरीक्षण में सच्चाई आई सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details