नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम गाजियाबाद पहुंचेंगे. यहां वे कवि नगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर कवि नगर रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही पुलिस द्वारा सीएम योगी के कार्यक्रम में बाधा डालने वाले लोगों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस को अंदेशा है कि मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान पेरेंट्स एसोसिएशन के लोग नारेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में शुक्रवार सुबह से ही पुलिस ने पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को उनके निवास पर ही नजरबंद कर दिया है. उनके घर पर महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
इस पर सीमा त्यागी ने बयान जारी कर कहा है कि जब भी मुख्यमंत्री गाजियाबाद आते हैं, पुलिस प्रशासन मुझे मेरे ही घर में हाउस अरेस्ट कर लेता है. पुलिस प्रशासन से हाउस अरेस्ट करने का कोई लिखित दस्तावेज दिखाने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन उनके द्वारा हाउस अरेस्ट करने का कोई कारण नहीं बताया गया. न ही कोई दस्तावेज दिखाए गए. मुख्यमंत्री की सभा में किसी प्रकार की बाधा डालने की मेरी कोई मंशा नहीं है.