नई दिल्ली: कोरोना काल की स्कूलों की 3 महीने की फीस माफी को लेकर मोदीनगर के अभिभावकों के समर्थन में सामाजिक संस्थाएं भी प्रदर्शन कर रही हैं. इसीलिए अभिभावकों के साथ मोदीनगर की टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने एक निजी स्कूल की तालाबंदी करते हुए स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया है.
मोदीनगर: फीस माफ ना होने से नाराज अभिभावकों ने की स्कूल पर तालाबंदी - दिल्ली फीस माफी मोदीनगर दिल्ली की ताजा खबर
मोदीनगर के एक निजी स्कूल के बाहर बार-बार प्रदर्शन करने के बावजूद सुनवाई ना होने से नाराज अभिभावकों और सामाजिक संस्थाओं ने स्कूल की तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया है.
मेरठ की सामाजिक संस्था के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल फीस माफी को लेकर वह निजी स्कूल के सामने काफी बार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन स्कूल प्रशासन उनकी बात मानने को तैयार नहीं है. जबकि वहीं दूसरी ओर मोदीनगर के अन्य स्कूलों ने फीस माफ कर दी है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली : गाजीपुर मंडी, एनएच-9 और 24 बंद, पुलिस ने बताया नया रूट
उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन को किसी राजनीतिक पार्टी का संरक्षण प्राप्त है. इसीलिए वह फीस माफी नहीं कर रहे हैं ना ही उनकी प्रशासन सुन रहा है.