नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र की नई आबादी में समाज के लोगों ने एक व्यक्ति का हुक्का पानी बंद कर दिया. इसके खिलाफ पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल करने के बाद गुरुवार को दादरी कोतवाली में पहुंचकर लिखित शिकायत दी है.
दरअसल दादरी कस्बे की नई आबादी में रहने वाले रिजवान मलिक को चोरी की शिकायत करना भारी पड़ गया. यहां रिजवान मलिक के घर में कई महीने पहले चोरी हुई थी, जिसके बाद उसने पुलिस में मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसके पड़ोसी के भतीजे को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया. आरोपियों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अपने पक्ष के कुछ लोगों को बुलाकर समाज में उसका बहिष्कार करा दिया. इसके लिए एक पंचायत बिठाई गई, जिसमें पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए पीड़ित का हुक्का पानी बंद कर दिया. इसके खिलाफ पीड़ित ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है. मामले में पड़ोसी कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का भाई है.
पीड़ित का कहना है कि उसने किसी का नाम नहीं दिया था जबकि शिकायत अज्ञात के खिलाफ दी गई थी. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को बुलाया लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए उसके घर जाकर गाली-गलौज. इतना ही नहीं, उसे पंचायत का तुगलकी फरमान सुनाकर हुक्का उसका हुक्का पानी बंद करा दिया.