दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चार बच्चों की पाकिस्तानी मां को भारतीय युवक से हुआ प्यार, अपना देश छोड़ ग्रेटर नोएडा में आकर रहने लगी, जानें अब पुलिस क्यों ढूढ़ रही है उसे... - नेपाल के रास्ते प्रेमी से मिलने उसके घर तक पहुंची

पाकिस्तान की चार बच्चों की मां को पबजी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के युवक से प्यार हो गया. महिला का प्यार इतना परवान चढ़ा कि वह भागकर रबूपुरा में रहने लगी. डेढ़ महीने बाद पुलिस को जब इसकी भनक लगी, तब तक वह प्रेमी और बच्चों संग फरार हो चुकी थी. उसकी तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 4:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पबजी खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला को ग्रेटर नोएडा निवासी एक युवक से प्यार हो गया. इतना ही नहीं, महिला का प्यार कुछ इस तरह परवान चढ़ा कि वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते प्रेमी से मिलने उसके घर तक पहुंच गई. महिला युवक के साथ रबूपुरा में किराए के मकान पर रहने लगी. करीब डेढ़ महीने बाद जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. लेकिन जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती, उससे पहले ही महिला अपने बच्चों और प्रेमी के साथ रबूपुरा से फरार हो गई. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

दरअसल, पाकिस्तान की करांची की रहने वाली महिला को रबूपुरा निवासी सचिन से आनलाइन संपर्क हुआ था. इसके बाद सचिन ने नेपाल जाकर काठमांडू में उससे मुलाकात की. प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा. इसके बाद महिला नेपाल के रास्ते सचिन से मिलने रबूपुरा पहुंच गई. वह अपने साथ तीन बेटियां और एक बेटे को लेकर सचिन संग रबूपुरा में किराए के मकान में रहने लगी. लेकिन डेढ़ महीने बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद महिला अपने बच्चों को प्रेमी के साथ शनिवार को मथुरा जाने के लिए घर से निकल गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला और सचिन की ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान पहचान वर्ष 2020 में हुई थी. उसकी कराची के रहने वाले हैदर से काफी सालों पहले शादी हुई थी. हैदर वहां पर व्यापार करता है. कुछ सालों से हैदर उसको प्रताड़ित कर रहा था. इसके बाद महिला ने उससे दूरी बना ली. इसी के चलते उसको पबजी की लत लग गई और ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन से दोस्ती हो गई. फिर दोनों में निकटता बढ़ती चली गई. दोनों ने जीवन भर साथ रहने का वादा किया. सचिन महिला से मिलने दो बार नेपाल गया. इस बार महिला फ्लाइट से नेपाल आई और फिर बस से तीन बेटी और एक बेटे के साथ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा में बीते 13 मई को सचिन के घर पहुंच गई.

इसके बाद सचिन ने अंबेडकर नगर में ढाई हजार रुपये महीने में कमरा किराया पर लिया. इसके बाद महिला और उसके बच्चों को इस कमरे में रखा. कमरा किराए पर लेते समय सचिन ने अपनी पहचान के लिए पेपर मकान मालिक को दिए, लेकिन महिला की कोई पहचान नहीं दी. वहीं, सचिन ने मकान मालिक को बताया कि वह बुलंदशहर के शिकारपुर के पास अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. सचिन रबूपुरा में परचून की दुकान पर दस हजार रुपये महीना की नौकरी करता है.

ये भी पढ़ेंः प्यार में दीवानी 2 बच्चों की मां ने की प्रेमी से शादी, बेटियां कर रही पुलिस से विनती

महिला सचिन से शादी कर भारतीय नागरिकता पाना चाहती थी. इसके लिए कानूनी सहायता ली जा रही थी, लेकिन तभी किसी प्रकार मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को हो गई, जिसके बाद तलाश शुरू होने की भनक लगते ही मकान छोड़कर फरार हो गई. महिला रबूपुरा से जेवर पहुंची और फिर पलवल होते हुए आगरा की बस में सवार हुई. वहीं, महिला की लोकेशन पुलिस को मथुरा में मिली है. लेकिन स्थानीय पुलिस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बच रही है. अधिकारी जल्द महिला को तलाश कर उसको गिरफ्तार किए जाने का दावा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Love Story: ये है असली 'Valentine'.. घरवालों ने पहले शादी ठीक की, फिर टाले तो इन दोनों ने...

Last Updated : Jul 3, 2023, 4:55 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details