दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी के साथ मारपीट और कार से कुचलने की कोशिश, वीडियो वायरल - crush with car in delhi

Pakistani Hindu refugee : दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी के साथ मारपीट और कार से कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2024, 9:50 AM IST

हिंदू शरणार्थी के साथ मारपीट

नई दिल्ली: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी के साथ मारपीट और कार से कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली की न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया की पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी 34 वर्षीय रामचंद्र सिगनेचर ब्रिज के पास शरणार्थी कैंप में रहते हैं. सिगनेचर ब्रिज के पास वह एक छोटा सा खाने-पीने का दुकान चलते हैं. रामचंद्र का आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे एक कार में दो लड़के आए और दो गिलास पानी मांगा. उसने उन्हें दे दिया और पांच रुपये मांगे, लेकिन कार सवार लड़कों ने पैसे देने से इनकार कर दिया. आरोप है कि पैसे मांगने से नाराज लड़के ने उसके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के आदर्श नगर में चाकू की नोक पर युवक से 10 लाख की लूट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

डीसीपी ने बताया की पीड़ित को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी जांच की, लेकिन जांच में कोई चोट दिखाई नहीं दी. उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक हमला और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़ित को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस गाड़ी से आरोपी युवक पीड़ित के दुकान पर पहुंचे थे और पीड़ित को कुचलने की कोशिश की थी वह गाड़ी मोहम्मद हबीब के नाम से दर्ज है. फिलहाल पुलिस सवार लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के बिंदापुर में चाकू गोदकर एक शख्स की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details