नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना पुलिस ने वॉल पेंट करने वाले पेंटर को अपहरण के बाद 4 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया है. इसके साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से अपहरण में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई है.
दो कोचिंग सेंटर के विवाद के कारण किया था अपहरण:एसीपी रवि कुमार ने बताया कि मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र का है. पुलिस को गुरुवार रात तीन बजे सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति जो कि पेंटर है उसे गाड़ी में डालकर मारते पीटते हुए कुछ लोग ले गए हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और युवक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी. युवक को पुलिस की सूझबूझ से 4 घंटे के अंदर ही अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया गया और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामला मुख्य रूप से दो कोचिंग सेंटरों के आपसी विवाद का निकला.
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका नाम संजीव शर्मा और पुष्पेंद्र है और वह कोचिंग सेंटर चलाते हैं. एक अन्य कोचिंग सेंटर भी पास में ही चलता है, जिस पर यह पेंटर काम करता है. दोनों कोचिंग सेंटर में प्रतिस्पर्धा है और यह पेंटर दूसरे कोचिंग सेंटर के नाम की वॉल पेंटिंग करता है. जहां आरोपियों के कोचिंग सेंटर के नाम के वॉल पेंट हुए है यह पेंटर उन जगहों पर पेंटिंग कर दूसरे कोचिंग सेंटर का नाम लिख देता है. इसको लेकर पेंटर से आरोपियों की कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी उसे मारते हुए गाड़ी में डालकर ले गए.