नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें गाड़ी पलट गई. इससे जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें समझ में आ रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ. हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं. सीसीटीवी में हादसा इतना भयानक नजर आ रहा है, जिससे किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
यह हादसा शुक्रवार दोपहर गाजियाबाद के लोनी भोपुरा रोड पर हुआ. टीला शाहबाजपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से तेल डलवा कर निकले मोटरसाइकिल सवार युवकों को कार सवार ने टक्कर मार दी. पेट्रोल पंप से अचानक सड़क पर आए मोटरसाइकिल सवार को बचाने में तेज रफ्तार कार बुरी तरह से पलट गई. बाइक पर तीन युवक सवार थे और कार सवार समेत कुल 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जो दिल दहला देने वाला है.
इसे भी पढ़ें:Noida Stunt Video: थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल, कटा 25,500 का चालान