नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) द्वारा गीता कॉलोनी के मुल्तानी मोहल्ला में बनाए गए 5000 किलोग्राम प्रतिदिन की क्षमता वाले जैविक संयंत्र (organic plant) कई महीने से बंद पड़ा है. 1 करोड़ से ज्यादा कीमत से बनाए गए जैविक प्लांट जंग खा रहे हैं. आपको बता दें कि नवंबर 2019 को पूर्वी दिल्ली (east delhi) के सांसद गौतम गंभीर (MP Gautam Gambhir) ने इस संयंत्र का उद्घाटन किया था.
गौतम गंभीर के उद्घाटन किये जैविक संयंत्र का हाल. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) द्वारा ठोस कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 एवं उपनियम 2018 को लागू करने की दिशा में इस जल संयंत्र की स्थापना की गई थी. इस संयंत्र द्वारा प्रतिदिन 5000 किलोग्राम गीले कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन को होता था. तथा प्रतिदिन 500 किलोग्राम वाट बिजली बनती थी. साथ ही 750 किलों जैविक खाद बनाने की क्षमता है.
इस जैविक संयंत्र को बनाने में 159. 50 लाख रुपये की लागत आई है. जिसका भुगतान शहरी विकास कोष से किया गया है. इस जैविक संयंत्र का ठेका मैसेज ऑर्गेनिक रीसाइकिल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड(Message Organic Recycle System Pvt Ltd) को 5 वर्ष के लिए दिया गया था, लेकिन कई महीनों से यह संत संयंत्र बंद है.
ये भी पढ़ें:-कूड़े से बिजली बनाने वाले संयंत्र का सांसद गौतम गंभीर ने किया उद्घाटन
संयंत्र के आस पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है. मशीन जंग खा रही है. इस मामले में स्थानीय निगम पार्षद व पूर्व अस्थाई समिति के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि निगम की खराब आर्थिक हालात की वजह से निगम संयंत्र को संचालित करने वाली कंपनी को पैसा नहीं दे पा रही है. 25 लाख से ज्यादा बकाया है, जिसकी वजह से ठेका लेने वाली कंपनी ने काम करना बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-उस्मानपुर: 5 टन की क्षमता वाले जैविक गैस संयंत्र का उद्घाटन
संदीप कपूर का कहना है कि संयंत्र को स्टार्ट करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. कमिश्नर से बात की गई है जल्दी कंपनी के बकाया की भुगतान कर संयंत्र को पुनः शुरू किया जाएगा.