दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय झील में उड़ी सरकार के आदेश की धज्जियां, रोक के बाद भी दिन भर आते रहे पर्यटक

पूर्वी दिल्ली के संजय झील में बत्तखों की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने झील को बंद करने का आदेश दिया गया था. लेकिन सरकार के इस आदेश का झील प्रबंधन पर फर्क नहीं पड़ा और संजय झील आम दिनों की तरह खुला रहा.

order-of-delhi-government-violate-in-sanjay-lake-delhi
संजय झील में उड़ी सरकार के आदेश की धज्जियां

By

Published : Jan 10, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के संजय झील में बत्तखों की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने झील को बंद करने का आदेश दिया गया था. लेकिन सरकार के इस आदेश का झील प्रबंधन पर फर्क नहीं पड़ा और संजय झील आम दिनों की तरह खुला रहा.

संजय झील में उड़ी सरकार के आदेश की धज्जियां
दिल्ली सरकार के आदेश की उड़ीं धज्जियां

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बीच राजधानी दिल्ली में भी कौओ और बत्तखों की मौत का मामला सामने आने से दिल्ली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया. पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके स्थित संजय झील में भी बत्तखों का मामला सामने आने बाद दिल्ली सरकार की तरफ से संजय झील को आम लोगों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया था. लेकिन ईटीवी भारत की टीम ने जब संजय झील का जायज़ा लिया तो झील आम दिनों की तरह खुला पाया गया और झील में किसी भी तरह का दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते लोग अपने बच्चों के साथ पार्क में घूमते और खेलते नज़र आए .

लिखित नहीं मिला आदेश
झील की देखरेख करने वालों का कहना है उन्हें झील को बंद करने के लिए लिखित आदेश नहीं मिला है ,यहां अब आने वाले लोग मना करने के बावजूद नहीं मान रहे हैं , वह बंद करने के लिखित आदेश की कॉपी मांग रहे हैं. जिसे दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details