नई दिल्ल: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की नियुक्ति पदोन्नति व अनुशासन समिति की बैठक में करीब 10 साल पहले हुए लक्ष्मीनगर के ललिता पार्क में हुए हादसे के बाद हुई कार्रवाई पर नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने सवाल उठाया है.
ललिता पार्क हादसे के बाद हुई कार्रवाई पर विपक्ष ने उठाया सवाल - ललिता पार्क हादसा ईडीएमसी
ईडीएमसी की बैठक में ललिता पार्क दुर्घटना के बाद कार्रवाई पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. जिसमें विपक्ष नेता ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
![ललिता पार्क हादसे के बाद हुई कार्रवाई पर विपक्ष ने उठाया सवाल Opposition questions on action taken after Lalitha Park accident in EDMC meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10753388-775-10753388-1614145496395.jpg)
ईडीएमसी की बैठक
ईडीएमसी की बैठक में विपक्ष ने सवाल उठाए
ये भी पढ़ें:-EDMC: मेयर ने किया निगम की डिजिटल डायरी का उद्घाटन
नियुक्ति पदोन्नति व अनुशासन समिति की चेयरमैन अपर्णा गोयल ने बताया कि ललिता पार्क हादसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की गई है. दोषी जूनियर इंजीनियर के पेंशन में 1 साल के लिए 5 फ़ीसदी की कटौती की गई. साथ ही एजुकेटिव इंजीनियर सहित तीन अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई थी. उन्हें निलंबित कर दिया गया था, वह आज भी निलंबित है.