नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उस वक्त स्थिति अजीबो गरीब हो गई, जब नेता विपक्ष मनोज त्यागी स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर नहीं होने के बावजूद चलती बैठक में घुस आए और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें:-EDMC: मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार खंडेलवाल हुए रिटायर, आयुक्त ने दी शुभकामनाएं
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नहीं होने के बावजूद मनोज त्यागी का बैठक में आने का पर चेयरमैन सत्यपाल सिंह और सत्तापक्ष के पार्षदों ने सवाल उठाया. सत्यपाल सिंह ने केयरटेकर और सुरक्षा गार्ड को जमकर फटकार लगाई ,गुस्साए सत्यपाल सिंह ने मनोज त्यागी के खिलाफ डीएमसी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का नियत निर्देश दिया साथ ही केयरटेकर को तत्काल निलंबित करने का भी आदेश दिया.