नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम की हाउस में फिर जमकर हंगामा हुआ और विपक्ष ने हंगामे के दौरान मेयर पर करोड़ों के घोटाला करने का आरोप लगाया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. सभी विपक्ष नेता वेल में आकर मेयर के आसन के समीप काफी देर तक हंगामा करते रहे.
'14 सालों में निगम में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा'
पूर्वी दिल्ली निगम में विपक्ष की 'आप' पार्षद रेखा त्यागी के मुताबिक पिछले 14 सालों से बीजेपी निगम में सत्ता में है. तब से निगम भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है. जिसके चलते मेयर ने कूड़ा निस्तारण के नाम बिना चर्चा के, अग्रिम अप्रूवल के सेनेटरी डिपार्टमेंट को निजी हाथों में सौप दिया. जिसका जवाब हमने पिछले हाउस में मांगा था.
'आदेश निरस्त करने की कोई कॉपी नहीं दी'
'आप' पार्षद का कहना है कि उस दौरान दबाव के कारण मेयर अंजू कमलकांत ने कहा था कि उस आदेश को निरस्त कर दिया गया है. लेकिन हमें उस आदेश की कोई कॉपी नहीं दी गई. जब अब हाउस में हमने उस निरस्त किए गए आदेश की ऑर्डर कॉपी मांगी, तो गोलमोल करने की कोशिश की गई. जवाब ना देकर बजट भाषण में उलझाने की कोशिश की गई. जबकि बजट भाषण में पिछले कई सालों से घुमा फिरा कर वही पुरानी बातें दोहरा दी जाती है.
मेयर पर लगाया आरोप
रेखा त्यागी के मुताबिक मेयर ने सेनेटरी डिपार्टमेंट को निजी हाथों में चोरी चुपके दिया गया है. जो कि हजारों कर्मचारियों के साथ धोखा है. मेयर अपने पद का सरेआम दुरुपयोग कर रही है. जिसने सदन को शर्मसार किया है.