दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संस्कार आश्रम छात्रावास के छात्रों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, बनाये जायेंगे जिम और स्पोर्ट्स एरिया - संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए बनाए गए हॉस्टल

दिल्ली सरकार दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगी. साथ ही छात्रों के लिए ओपन जिम का भी निर्माण किया जायेगा. (Open gym and sports area will be made in Sanskar Ashram hostel)

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने  संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए बनाए गए हॉस्टल का निरीक्षण किया.
समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए बनाए गए हॉस्टल का निरीक्षण किया.

By

Published : Jan 11, 2023, 4:36 PM IST

नई दिल्ली:समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने दिलशाद गार्डन स्थित जिला कार्यालय और संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए बनाए गए हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. ज़िला कार्यालय के निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने वहां मौजूद लाभार्थियों से जानने की कोशिश की कि वे समाज कल्याण विभाग में और क्या-क्या सुधार देखना चाहते हैं. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को जनता के लंबित मामलों को यथा शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए. वहीं अधिकारियों से भी वहां के कार्य को लेकर जानकारी हासिल की.

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए बनाए गए हॉस्टल का निरीक्षण किया.
इस दौरान राज कुमार आनंद ने संस्कार आश्रम में बने बॉयज़ और गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया और उन्होंने छात्रावास के अंदर ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया बनाने की बात कही. उन्होंने अपेरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी) और रोजगार उन्मुक्त उच्च तकनीक सेंटर के निरीक्षण के दौरान एससी/एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों के लिए कई और स्किल्स सेंटर खोलने के सुझाव दिए.

राज कुमार आनंद ने विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ संस्कार आश्रम के छात्र हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि छात्रावास में 100 छात्र व 60 छात्राओं की रहने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री को पूरे हॉस्टल के व्यवस्थाओं को दिखाया. बताया कि छात्रों का दाखिला प्रोसेस शुरू किया गया है. आवेदकों को जल्द ही हॉस्टल प्रदान किया जाएगा. राज कुमार आनंद ने हॉस्टल में दुरुस्त व्यवस्था बनाने के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया बनाने का भी निर्देश दिया, जिससे छात्र हॉस्टल में ही जिम और स्पोर्ट्स का लाभ उठा सकें.

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए बनाए गए हॉस्टल का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें:30 जनवरी को हो सकता है दिल्ली मेयर का चुनाव, कमिश्नर ने दिल्ली सरकार को भेजी फाइल

उन्होंने संस्कार आश्रम में स्थित अपेरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी) का भी निरीक्षण किया. जहां युवतियों को कपड़ों का डिजाइन करने की ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने युवतियों के डिजाइन किए गए कपड़ों को देखा. साथ ही किस तरह मशीनों से डिजाइन की जाती है उसके बारे में भी जानकारी हासिल की.

राज कुमार आनंद ने कहां कि दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आदेश है कि लोगों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इसमें कार्यालय में आ रहे लोगों के समस्याओं का जल्द निवारण की जा रही है. कार्यालय में आने वाले लोग काफ़ी प्रसन्न है. लंबित पेंशन के लिए लोगों से अलग-अलग माध्यम से संपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही संस्कार आश्रम में बने बॉयज़ और गर्ल्स छात्रावास में विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा छात्र-छात्राएं दाख़िला लें.

इसे भी पढ़ें:लाल किले पर फरवरी से "जय हिंद-साउंड एंड लाइट शो" देख सकेंगे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details