दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आपसी विवाद में सरेआम फायरिंग, घटना का वीडियो वायरल - delhi crime news

दिल्ली के एक इलाके में सरेआम गोली चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मामला आपसी विवाद का था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Bullet video viral in New Usmanpur
Bullet video viral in New Usmanpur

By

Published : Jan 31, 2023, 3:05 PM IST

न्यू उस्मानपुर सरेआम में चली गोली

नई दिल्ली:दिल्ली में दिनदहाड़े फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़के सरेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. फायरिंग का ये वीडियो न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के खड्डे वाली मस्जिद के पास की है. बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही थी फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. वहीं, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है

दरअसल, खड्डे वाली मस्जिद के पास रहने वाले मनव्वर नामक व्यक्ति का बाइक खड़ी करने को लेकर अनवार नाम के व्यक्ति के परिवार से 15 दिन पहले विवाद हुआ था. उस वक्त मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. सोमवार को अनवार के परिवार के लोगों ने गाली गलौज और फायरिंग शुरू कर दी. अनवार की तरफ से करीब एक दर्जन गोलियां चलाईं गईं. घटना में मनव्वर और उसके परिजनों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: वर्चस्व के लिए दर्जनों स्टूडेंट्स ने उठाए हथियार और मार दी बदमाश को गोली

बहरहाल, मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. वहीं फायरिंग का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस वीडियो को भी जांच के दायरे में लाया है और वीडियो में दिख रहे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, सरेआम ऐसी घटना होने से लोग दहशत में है. उनका कहना है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है, जिसके चलते वे इस तरह की वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकिचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-युवती ने महिला दुकानदार पर चलाई गोली, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details