नई दिल्ली:दिल्ली में दिनदहाड़े फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़के सरेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. फायरिंग का ये वीडियो न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के खड्डे वाली मस्जिद के पास की है. बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही थी फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. वहीं, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है
दरअसल, खड्डे वाली मस्जिद के पास रहने वाले मनव्वर नामक व्यक्ति का बाइक खड़ी करने को लेकर अनवार नाम के व्यक्ति के परिवार से 15 दिन पहले विवाद हुआ था. उस वक्त मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. सोमवार को अनवार के परिवार के लोगों ने गाली गलौज और फायरिंग शुरू कर दी. अनवार की तरफ से करीब एक दर्जन गोलियां चलाईं गईं. घटना में मनव्वर और उसके परिजनों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई.