नई दिल्ली:जीटीबी अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल को कोरोना के मरीज के लिए आरक्षित करने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जीटीबी एन्क्लेव इलाके स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में अधिक भीड़ होने की वजह से नई व्यवस्था 22 जून से लागू करेगा. जिसके तहत ओपीडी दो शिफ्ट में चलाई जाएगी.
स्वामी दयानंद अस्पताल में ओपीडी दो शिफ्टों में चलेगी
इस वक्त ओपीडी की सुविधा
पूर्वी दिल्ली निगम के स्थायी समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने बताया कि स्वामी दयानंद अस्पताल में दो शिफ्ट में ओपीडी चलाने के अंतर्गत हड्डी रोग, बाल रोग, स्त्री रोग , मेडिसिन एवं शल्य चिकित्सा के लिए ओपीडी पंजीकरण का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा. वहीं शनिवार को सुबह 8:30 बजे से 10 बजे तक होगा. इसके पश्चात नाक एवं गला रोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग एवं दांत रोग के लिए पंजीकरण का समय सुबह 11:45 से दोपहर 1:45 बजे तक किए जाने की व्यवस्था की गई है. वहीं शनिवार को सुबह 10:00 बजे तक होगा.
एक बार में 50 लोगों का पंजीकरण
संदीप कपूर ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत स्वामी दयानंद अस्पताल के गेट नंबर-दो पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी और अगर रोगी को बुखार होता है तो उसे फ्लू क्लीनिक में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि मरीज के लिए सीट पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी और सुरक्षाकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का नियम लागू करने के लिए एक बार में 50 लोगों को ही पंजीकरण के लिए भेजेंगे.