नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक बार फिर स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी. कोरोना महामारी के दौरान भी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हुई थी. हालांकि इस बार स्कूलों में फिर से ऑनलाइन क्लासेज चलने के पीछे वजह कोरोना महामारी नहीं है. गाजियाबाद के सभी स्कूलों में दो दिन ऑनलाइन क्लास चलेंगी. ऑनलाइन क्लासेस के दौरान बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे बल्कि घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. दरअसल 11 मई को गाजियाबाद में नगर निकाय का चुनाव होना है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर 9 मई और 10 मई को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के लिए अनुरोध किया है. पत्र में कहा गया है कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने और यातायात प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी स्कूलों से दो दिन के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने का अनुरोध है.