दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नमो भारत ट्रेन में सफर करने के लिए आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर मिलेगी वन टिकट बुकिंग की सुविधा, समय की होगी बचत - नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड

Namo Bharat Rail: नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने के लिए लोगों को आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर वन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे लोगों को सहूलियत होने के साथ ही उनका समय भी बचेगा.

नमो भारत ट्रेन में वन टिकट बुकिंग की सुविधा
नमो भारत ट्रेन में वन टिकट बुकिंग की सुविधा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 4:00 PM IST

नमो भारत ट्रेन में वन टिकट बुकिंग की सुविधा

नई दिल्ली: नमो भारत ट्रेन में यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा 'आरआरटीएस कनेक्ट' मोबाइल ऐप के माध्यम से "वन-टैप टिकटिंग" की सुविधा मिल रही है. जो अपने तरीके की विश्व की पहली ऐसी सुविधा है. यह एक ऐसा फीचर है, जो यात्रियों को आरआरटीएस स्टेशन परिसर के 300 मीटर के दायरे में कहीं से भी, केवल एक टैप से, आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर यात्रा के लिए क्यूआर कोड जनरेट करने की आज़ादी देगा.

इस फीचर की मदद से यात्री को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए क्यूयार कोड जनरेट करने हेतु न ही तो ऐप में गंतव्य स्थान लिखने और न ही यात्रा के लिए एडवांस टिकट बुक करने की ज़रूरत है. सिर्फ ऐप में वन टैप बुकिंग पर क्लिक करते ही यात्रा के लिए क्यूआर टिकिट जेनेरेट हो जाएगा. यह पहल यात्रियों को सहजता से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी और यात्रा के दौरान बिना किसी दुविधा के यात्री अपना गंतव्य स्थान भी बदल सकेंगे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल (नमो भारत) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह इनोवेटिव वन-टैप बुकिंग सुविधा यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रक्रिया को तेज और सुविधाजनक बनाती है. इससे टिकट खरीदने की प्रक्रिया में डिजिटल क्यूआर कोड जेनेरेट करने हेतु ऐप में न ही प्रस्थान स्टेशन और न ही गंतव्य स्टेशन का चयन करने की आवश्यकता होगी. आम तौर पर ऐसे किसी भी ऐप को यात्रा की शुरुआत में प्रस्थान और गंतव्य चयन की आवश्यकता होती है. और यात्रा के दौरान गंतव्य स्थान नहीं बदला जा सकता.

यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने ई-वॉलेट को मोबाइल एप्लिकेशन से लिंक करना होगा और ई-वॉलेट में न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य होगा जो महज 100 रुपये होगी. इसके साथ ही यात्रियों को इस ऐप का उपयोग करते समय अपने मोबाइल फोन की लोकेशन सेवाओं को एक्टिव करना होगा, ताकि ऐप टिकट बुक करते समय ऐप यात्रा के लिए प्रयुक्त आरआरटीएस स्टेशन की लोकेशन को आसानी से पहचान सके. यह सेटअप एक बार की प्रक्रिया है जो भविष्य की सभी नमो भारत यात्राओं के लिए वन-टैप टिकट बुकिंग को सक्षम करेगा.


ये भी पढ़ें: Namo Bharat Rail: दिल्ली-मेरठ रूट पर दौड़ी देश की पहली 'नमो भारत' रेल, जानें इसकी खासियत

इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद, आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन पर एक टैप के साथ क्यूआर कोड जनरेट हो जाएगा, जिसकी मदद से यात्री आरआरटीएस स्टेशन में क्यूआर कोड स्कैन करके प्रवेश कर सकेंगे और कॉरिडोर के किसी भी स्टेशन पर उसी क्यूआर कोड को स्कैन करके अपनी यात्रा समाप्त कर सकेंगे. क्यूआर कोड स्कैन के जरिए यात्री द्वारा की गई यात्रा के लिए गंतव्य स्टेशन के एएफसी गेट से बाहर निकलते समय निर्धारित राशि ऑटोमैटिक रूप से ई-वॉलेट से कट जाएगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी द्वारा विभिन्न तरीकों से टिकट खरीदने के विकल्प उपलब्ध करवाए गए हैं. जिनमें आरआरटीएस कनेक्ट एप्लिकेशन के माध्यम से 'वन-टैप' के जरिए डिजिटल क्यूआर कोड-आधारित टिकट या प्रस्थान-गंतव्य चयन आधारित टिकट, टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) पर बैंक नोट्स और यूपीआई-इनेबल्ड टीवीएम के माध्यम से पेपर क्यूआर कोड-आधारित टिकट शामिल हैं.

इसके साथ ही इन टीवीएम मशीनों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को रिचार्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा यात्री आरआरटीएस कम्यूटर कार्ड भी खरीद सकते हैं. भारत सरकार के "एक राष्ट्र, एक कार्ड" दृष्टिकोण के अनुरूप, यह कम्यूटर कार्ड एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) है जो सभी पारगमन प्रणालियों में एक कार्ड के उपयोग की अनुमति देता है और कहीं भी कार्ड से भुगतान संभव है. आरआरटीएस प्रणाली यात्रियों को यात्रा के लिए संचालन के पहले दिन से देश भर की किसी भी एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करने की अनुमति प्रदान कर रही है.

ये भी पढ़ें: Namo Bharat Rail: रैपिड रेल के उद्घाटन से उत्साहित हुए लोग, कहा- अब होगी समय और पैसे की बचत


ABOUT THE AUTHOR

...view details