नई दिल्ली/नोएडा: T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच कल गुरुवार को खेला गया. यह मैच टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुआ. पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी (T20 world cup 2022) जगह पक्की कर ली है.
क्रिकेट मैच में अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो तो पूरी दुनिया में मैच को देखने का रोमांच बढ़ जाता है, लेकिन भारत की हार के बाद सब भारतीयों का सपना टूट गया. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को पूरा विश्वास था कि भारत-इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचेगा और फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा, लेकिन भारत की हार ने सब खेल प्रमियों को निराश कर दिया.
अगर सेमीफाइनल मैच की बात करें तो वह दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला दबाव वाला था. हालांकि टीम इंडिया ग्रुप दो में शीर्ष टीम होकर यहां पहुंची थी, जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप एक में दूसरे नंबर की टीम थी.