दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल - 1 scumbag injured in Greater Noida two absconding

सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दो अन्य फरार हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसके ऊपर लूट, चोरी और डकैती के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 7:03 PM IST

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय घटना की जानकारी देते हुए.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में शनिवार को सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसमें वह घायल हो गया. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए. मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं फरार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है.

दरसअल, सूरजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन शातिर लुटेरे थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. उसी सूचना पर सूरजपुर थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई, जिसके बाद 130 मीटर रोड के पास इन बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया.

बदमाश घायल होने के बाद वहीं पर गिर पड़ा, जबकि बाइक सवार दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल बदमाश की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है जो कि हाथरस का रहने वाला है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है. यह एक शातिर किस्म का लुटेरा है, जो आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. फिलहाल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सिविल लाइंस में पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक कुकर्म

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान महेंद्र नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है. यह हाथरस का रहने वाला है. इसके ऊपर लूट, चोरी और डकैती के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. मौके से इसके दो साथी फरार हो गए हैं. दोनों के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है.

ये भी पढे़ंः Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने वाईएसआरसीपी के सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details