नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात सूरजपुर थाने की पुलिस की तिलपता गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ (clash between police and miscreants) हो गई. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में सूरजपुर पुलिस शुक्रवार देर रात 130 मीटर रोड पर तिलपता गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी, पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक को मोड़कर भागने लगे और तभी बाइक फिसलकर गिर गई. इसके बाद, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसपर पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बदमाश दादरी थाना क्षेत्र के कठहेड़ा गांव का निवासी है और उसका नाम अंकित उर्फ अमित उर्फ अक्की है.