नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दोपहिया वाहन से जा रहे पिता पुत्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें पिता को गोली लग गई. घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस का कहना है कि पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में रिश्तेदारों ने ही फायरिंग की है.
घायल की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद ताजिम के तौर पर हुई है, वह स्क्रैप का कारोबार करता हैं. वह शास्त्री पार्क इलाके के बुलंद मस्जिद कॉलोनी के रहने वाले हैं. बुधवार रात ताजिम अपने बेटे 21 वर्षीय समीर के साथ दोपहिया वाहन से स्क्रैप लेकर चांदनी चौक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह शास्त्री पार्क के जीरो पुस्ता पहुंचे. शास्त्री पार्क डीडीए फ्लैट निवासी मोहम्मद अरसलम ने अपने मामा इंतजार और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में मोहम्मद तजीम को दाहिनी जांघ में गोली लगी. उन्हें जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के ग्रामीण इलाके में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी समेत अन्य चीजें बरामद