दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेटे के साथ जा रहे स्क्रैप कारोबारी को मारी गोली, पैसे की लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद

scrap dealer shot in delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली में पैसों के विवाद को लेकर एक व्यक्ति को उसके रिश्तेदार ने गोली मार दी. घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दोपहिया वाहन से जा रहे पिता पुत्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें पिता को गोली लग गई. घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस का कहना है कि पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में रिश्तेदारों ने ही फायरिंग की है.

घायल की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद ताजिम के तौर पर हुई है, वह स्क्रैप का कारोबार करता हैं. वह शास्त्री पार्क इलाके के बुलंद मस्जिद कॉलोनी के रहने वाले हैं. बुधवार रात ताजिम अपने बेटे 21 वर्षीय समीर के साथ दोपहिया वाहन से स्क्रैप लेकर चांदनी चौक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह शास्त्री पार्क के जीरो पुस्ता पहुंचे. शास्त्री पार्क डीडीए फ्लैट निवासी मोहम्मद अरसलम ने अपने मामा इंतजार और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में मोहम्मद तजीम को दाहिनी जांघ में गोली लगी. उन्हें जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के ग्रामीण इलाके में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी समेत अन्य चीजें बरामद

सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया की घायल
मोहम्मद ताजीम ने बताया कि उसने शमशाद (उसके साढ़ू) को कुछ पैसे (लगभग 2.78 लाख रुपये) दिए थे और इस वजह से दोनों के बीच विवाद था. आरोपी मोहम्मद अरसलाम शमशाद का बेटा है. शमशाद और उनका परिवार यूपी के बिजनौर में रहता है.

डीसीपी ने बताया की समीर पुत्र मोहम्मद ताजीम के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. क्राइम टीम और फॉरेंसिक की टीम से घटनास्थल का जांच कराया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ें :अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details