दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग के दौरान हादसा: 1 मजदूर की मौत, 8 घायल - दिल्ली अक्षरधाम रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग में मजदूर की मौत

अक्षरधाम मंदिर के पास यमुना खादर इलाके में रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग के दौरान हुए हादसे में 1 की मजदूर मौत हो गई है, जबकि 8 मजदूर घायल हुए हैं.

हादसा
one-labour-died-in-an-accident-during-the-repair-of-railway-track-in-delhi

By

Published : Mar 11, 2021, 10:19 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास यमुना खादर इलाके में रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग के दौरान हुए हादसे में 8 मजदूर घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग के दौरान हादसा.
बताया जा रहा है कि घटना बीती रात की है. अक्षरधाम मंदिर के पास यमुना खादर इलाके में रेलवे ट्रैक के रिपेयरिंग का काम चल रहा है. इस दौरान लोहे का पिलर गिरने से वहां मौजूद 8 मजदूर दब गए.
हादसे में 1 मजदूर की मौत.


डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जीटीवी अस्पताल और जग प्रवेश अस्पताल ले गई. जहां एक मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शहजाद के तौर पर हुई है, वह अलवर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:-नई शिक्षा नीति पर एनडीएमसी का एक्सपर्ट्स के साथ मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details