नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास यमुना खादर इलाके में रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग के दौरान हुए हादसे में 8 मजदूर घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग के दौरान हादसा: 1 मजदूर की मौत, 8 घायल - दिल्ली अक्षरधाम रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग में मजदूर की मौत
अक्षरधाम मंदिर के पास यमुना खादर इलाके में रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग के दौरान हुए हादसे में 1 की मजदूर मौत हो गई है, जबकि 8 मजदूर घायल हुए हैं.
one-labour-died-in-an-accident-during-the-repair-of-railway-track-in-delhi
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जीटीवी अस्पताल और जग प्रवेश अस्पताल ले गई. जहां एक मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शहजाद के तौर पर हुई है, वह अलवर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-नई शिक्षा नीति पर एनडीएमसी का एक्सपर्ट्स के साथ मंथन