दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत

गाजियाबाद में दिल्ली के कंझावला हादसा जैसा मामला सामने आया है. यहां ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार दो युवती को धक्का मार दिया, जिसमें एक घायल हो गई. जबकि, दूसरी युवती कार के साथ घसीटती हुई कुछ दूरी तक चली गई. इसमें उसकी मौत हो गई.

17614396
17614396

By

Published : Jan 29, 2023, 10:18 PM IST

गाजियाबाद में भी कंझावला जैसा मामला

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली के कंझावला से मिलता जुलता-मामला गाजियाबाद में भी सामने आया है. यहां स्कूटी सवार एक महिला को थोड़ी दूरी तक ब्रिजा गाड़ी सवार आरोपियों ने घसीटा, जिसमें उसकी मौत हो गई. स्कूटी पर दो महिलाएं सवार थी, जिनमें से एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरी महिला घायल है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्कूटी को ब्रेजा गाड़ी के नीचे फंसा देखा गया है. दूसरी महिला को भी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हालांकि, यह बताया गया है कि स्कूटी सवार दोनों महिलाएं गलत दिशा से आ रही थी और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. वहीं, कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, परिवर्तन स्कूल और भारत पेट्रोलियम रोड के सामने एक स्कूटी और एक ब्रेजा कार में टक्कर हो गई. मौके का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्कूटी को गाड़ी के नीचे फंसे हुए देखा जा सकता है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि स्कूटी थोड़ी दूर तक घिसटती हुई गई थी. बताया जा रहा है कि स्कूटी गलत दिशा से आ रही थी, जिस पर दो महिलाएं सवार थी. दोनों महिलाओं को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से एक महिला को एम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया. हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हादसा रविवार दोपहर का है. पुलिस को अस्पताल से पूरे मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई. इससे पहले ही लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः Man Stabbed in Delhi: बिंदापुर में युवक को नाबालिगों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

एसीपी आलोक दुबे ने बताया कि गलत दिशा से स्कूटी आ रही थी और दोनों महिलाओं ने हेलमेट नहीं पहना था. स्कूटी की हालत देखकर यह साफ है कि ब्रेजा कार की रफ्तार भी काफी तेज रही होगी. ड्राइवर का मेडिकल भी कराया जा रहा है, जिससे यह पता लग पाएगा कि कहीं वह नशे में तो नहीं था. मौके के हालातों से साफ है कि स्कूटी थोड़ी दूरी तक घिसट कर गई होगी. स्कूटी में से लिक्विड भी बाहर की तरफ गिर गया था. स्कूटी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाएं भी गाड़ी के नीचे किस तरह से फंसी होंगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि एक महिला ही स्कूटी के साथ गाड़ी के नीचे फंसी थी. दूसरी महिला दूर जाकर गिर गई थी जिससे उसकी जान बच पाई.

ये भी पढे़ंः गाजियाबादः 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, 24 घंटे में बच्ची से रेप का दूसरा मामला

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details