नई दिल्ली:राजधानी मेंकपड़ा फैक्ट्री में घुसकर लूटपाट करने और कर्मचारी को घायल करने के मामले में शाहदरा जिला की गांधीनगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार (one arrested in loot in garment factory case) किया है. बदमाश की पहचान गांधीनगर निवासी अनुराग के तौर पर हुई है. हालांकि उसका साथी अब भी फरार है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि 4 नवंबर को गांधी नगर इलाके की एक फैक्ट्री के कर्मचारी से मारपीट कर वहां लूटपाट की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद गांधीनगर के एएसआई संजीव मौके पर पहुंचे. हालांकि तब तक घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. पुलिस ने बताया कि कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहा था इसी दौरान दो बदमाश वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वे उससे नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
पुलिस को सूचना मिलने पर मामले की जांच के लिए एएसआई संजीव, कॉन्स्टेबल अमित डांगी और सचिन की एक टीम बनाई गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और गुप्त सूचना की मदद से रघुबरपुरा इलाके से लूटपाट में शामिल एक आरोपी अनुराग उर्फ काबरा को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि अनुराग के खिलाफ पहले से ही 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.