नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में करीब 50 लाख रुपए की कीमत वाली नकली दवाइयां पकड़ी गई हैं. इन दवाइयों को बाजार में उतारने की तैयारी थी. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. व्यस्त मार्केट से आरोपी को हिरासत में लिया गया.
14 कार्टून में भरी हुई थी दवाइयां:मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां पर शनिवार को गाजियाबाद पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने एक गोदाम पर छापेमारी की. यह गोदाम गोविंदपुरी इलाके में है, जहां पर व्यस्त मार्केट भी है. मौके से करीब 50 लाख रुपए की दवाइयां बरामद की गई, जो नकली पाई गई हैं. करीब 14 कार्टून में दवाइयां भरी हुई थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है, जिसका नाम रूपचंद है और वह मोदी नगर का रहने वाला है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.