नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित मयुर ध्वज अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद मयुर ध्वज अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि बुजुर्ग ना तो विदेश गए थे और ना ही उनके परिवार का ही कोई सदस्य विदेश गया है.
आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग को इलाज के दौरान अस्पताल में कोरोना संक्रमण हुआ है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. उनका इलाज विकाश मार्ग स्थित शांति मुकुंद में चल रहा था. शुरूवार को अस्पताल में बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.