दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Loni area of Ghaziabad

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द लिखा हुआ फोटो शेयर किया. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 10:00 AM IST

एसीपी निमेष पाटिल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आ गई. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द लिखा हुआ फोटो शेयर किया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस पोस्ट को डिलीट करवाने संबंधी कार्रवाई भी शुरू कर दी. हालांकि आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. एसीपी निमेष पाटिल का कहना है कि सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर
इससे पहले भी देश के माननीयों के खिलाफ अपशब्द और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले सामने आते रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पूरी नजर है. अगर किसी ने माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पुलिस के लिए वैसे भी सिरदर्द बने हुए हैं. लोग सड़क पर रील बनाने के लिए कानून हाथ में लेने से पीछे नहीं हटते. हालांकि पुलिस भी लगातार ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करती रहती है. इस मामले में भी आरोपी की गिरप्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: ट्विटर को दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार, हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details