नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने समीपवर्ती गांव में सीएसआर के तहत लगातार कार्य आयोजित किए जाते हैं. एनटीपीसी द्वारा मेडिकल कैंप भी गांवों में लगाए जाते हैं. उसी कड़ी में एनटीपीसी ने (Medical facilities provided by NTPC) मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक चिक्तिसा शिविर का आयोजन ग्राम खंगोड़ा में किया. इस कैंप में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
एनटीपीसी द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में 240 (महिलाएं एवं पुरुष) ग्रामवासियों ने लाभ उठाया. शिविर में डॉ. कल्पना और डॉ. पंकज ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी. मेडिकल शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर, हेपिटाइटस, हीमोग्लोबिन व शुगर की निःशुल्क जांच की व्यवस्था भी की गई.
नोएडा में एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत निःशुल्क मेडिकल कैम्प किया आयोजन - एनटीपीसी द्वारा प्रदान की चिकित्सा सुविधाएं
एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत दादरी के गांवों में (Medical facilities provided by NTPC) मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिक्तिसा शिविर का आयोजन किया. कैंप में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें:छह साल में जेंडर चेंज करा कर गायत्री बन गई महेश, रचाई महिला मित्र से शादी
एनटीपीसी द्वारा लगाए गए शिविर की ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की और लोगों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला. पिछले दिनों में एनटीपीसी द्वारा समीपवर्ती ग्राम सीधीपुर, ऊंच, अमीरपुर एवं ततारपुर में भी हेपिटाइटस मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 500 लोगों ने भाग लिया था. अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एनटीपीसी ने दादरी के पांच गावों में ओपेन जिम की व्यवस्था भी की है. इसके साथ-साथ कौशल एवं स्वास्थ्य की भी सुविधाएं मुहैया कराई है. प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य की व्यवस्था सुधारने के लिए अंतरराष्ट्रीय हृदय दिवस पर स्वास्थ्य हृदय सम्बोधन खांगोड़ा ग्राम में आयोजित किया गया था. एनटीपीसी दादरी में कौशल विकास के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप