नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गेमिंग ऐप के माध्यम से धर्मांतरण के आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मुकदमा चलेगा. जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह द्वारा एनएसए की संस्तुति की गई है. गाजियाबाद पुलिस ने अब्दुल रहमान को 10 जून को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
वहीं, मुंबई से गिरफ्तार किए गए ऑनलाइन कन्वर्जन मामले के मास्टरमाइंड शाहनवाज उर्फ बद्दो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा चल सकता है. जांच में उसके कनेक्शन पकिस्तान से पाए गए थे. उसके पास पाकिस्तान से कुछ ईमेल आने की जानकारी प्राप्त हुई थी. साथ ही इसके फोन में पाकिस्तान के लगभग 30 नंबर सेव मिले थे. जानकारी के मुताबिक, बद्दो ने करीब 350 कॉल्स पाकिस्तान किए थे.
थाना कविनगर पर विगत दिनों उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था. आज अभियुक्त अब्दुल रहमान के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है. जिसमें जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुक्रम में एनएसए के अंतर्गत जिला कारागार में निरुद्ध किया गया है.
-अभिषेक श्रीवास्तव, ACP