नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर्स के जवाब में अब बीजेपी की तरफ से भी पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर पर लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ'. पोस्टर को बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगवाया है और उनका नाम बकायदा पोस्टर के निचले हिस्से में छपा हुआ है. वहीं पोस्टर के ऊपरी हिस्से में बेईमान, रिश्वतखोर, तानाशाह लिखा हुआ है.
अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पूरी दिल्ली में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर लगाए गए थे. इसके बाद मंगलवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह माना था कि आम आदमी पार्टी ने ही यह पोस्टर लगवाए थे. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की थी और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
इस पोस्टर को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगवाए थे, जिसके जवाब में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. इसपर आम आदमी पार्टी को मिर्ची क्यों लग रही है. उन्होंने कहा कि आप ने तो चुपचाप से पोस्टर लगवाया और उस पर किसी पार्टी या किसी नेता का कोई नाम नहीं है. लेकिन हमने तो बाकायदा पार्टी और नेता का नाम डालकर यह पोस्टर लगवाया है.