दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलमपुर से दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, 27 मोबाइल और स्कूटी बरामद

उत्तर पूर्व जिले की सीलमपुर पुलिस ने 30 अगस्त को हुई स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए दो कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है. Notorious snatchers arrested from Seelampur

Notorious snatchers arrested
Notorious snatchers arrested

By

Published : Sep 3, 2022, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर थाना पुलिस ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार (Notorious snatchers arrested from Seelampur) कर लिया है. इनके पास से 27 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीशान और राहुल के तौर पर हुई है.

वहीं इस पूरे मामले में डीसीपी का कहना है कि 30 अगस्त को सीलमपुर में स्नैचिंग की एक घटना सामने आई थी. शिकायतकर्ता दलजीत धीमन ने बताया था कि जब वह तीस हजारी कोर्ट जा रहा था तो सीलमपुर फ्लाईओवर पर सुबह करीब 9.15 बजे स्कूटी पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और आई फोन-11 छीन लिया और शास्त्री पार्क की ओर भाग गए. उन्होंने ऑटो रिक्शा में उनका पीछा किया लेकिन वे पकड़ से बाहर जा चुके थे.

सीलमपुर से दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. एसएचओ सीलमपुर की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल जयवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल नवनीश और कॉन्स्टेबल मनीष की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. तकनीकी निगरानी और मानव सूचना के आधार पर शास्त्री पार्क के इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने डीडीए पार्क से जीशान नामक एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर दो फोन बरामद हुए. पूछताछ में उसने फ्लाईओवर पर स्नैचिंग की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की और अपने साथी के बारे में जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर उसके साथी राहुल उर्फ निकेश को जीटी रोड सलेमपुर पर अंडरपास के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में राहुल ने झपटमारी के कई मामलों में अपनी संलिप्तता के बारे में बताया. इसके अलावा यह भी पता चला कि राहुल शास्त्री पार्क थाना का घोषित अपराधी है. उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर उसके घर से चोरी के 25 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में पता चला कि वे चोरी के मोबाइल को जाफराबाद इलाके में शाहरुख नाम के एक व्यक्ति को बेचते थे.

इस मामले में बरामद 27 मोबाइन फोनों में से 4 को संबंधित एफआईआर से जोड़ा गया है. शेष 23 को जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में आगे की जांच जारी है. बता दें कि पकड़ा गया जीशान पेशे से ऑटो चालक है, जिसके खिलाफ डकैती, छीना-झपटी और चोरी के 25 मामले दर्ज हैं, जबकि राहुल के खिलाफ 15 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details