नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से साउथ जोन के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. अब शाहदरा नॉर्थ जोन के कर्मचारी यूनियन ने भी हड़ताल का एलान कर दिया है.
शाहदरा साउथ जोन की हड़ताल का समर्थन
नॉर्थ जोन के यूनियन नेता संजीत चंदेल ने कहा कि शाहदरा साउथ जोन के हड़ताल का उनकी यूनियन ने भी समर्थन दिया है और सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर सोमवार से नॉर्थ जोन के कर्मचारी भी हड़ताल पर जाएंगे. यूनियन नेता जय भगवान चारण ने कहा कि जब तक कच्चे कर्मचारियों को परमानेंट किया जाना शुरू नहीं होगा वह लोग हड़ताल वापस नहीं लेंगे. चारण ने कहा कि हर बार उन्हें आश्वासन दिया जाता है, लेकिन इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा. जब तक कागजी तौर पर कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
यूनियन नेता मुकेश वैद्य ने कहा कि दो बार अधिकारियों से मीटिंग हुई लेकिन मीटिंग बेनतीजा रही. वेतन सहित सभी मुद्दे का कर्मचारी समाधान चाहते हैं. सभी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.