नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने नंद नगरी और गोकलपुरी थाने के दो घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीपी संजय कुमार जैन ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान बी-ब्लॉक क्षेत्र में एक खूंखार अपराधी की उपस्थिति के बारे में सूचना मिली. तुरंत पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और स्कूल के पास जाल बिछाया. मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए उसने भागने की कोशिश की. सतर्क पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. सरसरी तौर पर तलाशी के दौरान उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जांच में मोबाइल फोन चोरी का निकला जिसके बाद, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान पवन @ सपोला, उम्र 34 वर्ष, निवासी नंद नगरी, दिल्ली के रूप में स्थापित हुई. वह पहले चोरी/ स्नैचिंग / डकैती और शस्त्र अधिनियम के 45 आपराधिक मामलों में शामिल था.
एक अन्य मामले में एएटीएस टीम को गोकलपुरी थाने के एक वांछित बीसी के बारे में गुप्त सूचना मिली. इसे गोकुलपुर थाना स्टाफ के साथ साझा किया गया और गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे एक जाल बिछाया गया. रात करीब साढ़े दस बजे मुखबिर की निशानदेही पर हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका गया. मोटरसाइकिल के स्वामित्व संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका. पड़ताल में मोटरसाइकिल चोरी की पाई जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान रिंकू उर्फ चोलन के रूप में हुई, जो पुलिस थाने गोकलपुरी का बीसी है. वह पहले भी हत्या/हत्या के प्रयास/बलात्कार/चोरी/स्नैचिंग/डकैती और आर्म्स एक्ट आदि के 32 मामलों में शामिल पाया गया.
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने आपराधिक मामलों में शामिल दो घोषित बदमाशों को किया गिरफ्तार - दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज
दो अलग-अलग मामलों में उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने दो घोषित बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर पहले हत्या/ हत्या का प्रयास, चोरी/ स्नैचिंग / डकैती और शस्त्र अधिनियम के दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे.
जुआ खिलाकर लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़
नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पहले लोगों को जुआ खेलने के लिए पहले फंसाता फिर धोखे से उनका सारा पैसा जीत लेता. आगे खेलने से इनकार करने पर चाकू और बंदूक के बल पर लोगों से लूटपाट करते और फरार हो जाते. पुलिस ने इस गैंग में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा एक चाकू और लूटी गई 2500 रकम बरामद की गई है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपियों की पहचान मोहम्मद चंद (33 वर्ष), मो. निजाम (34 साल), मुस्तफा (50 साल) और दिलशाद (32 साल) के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि गुरुवार को सुशील शर्मा (47) नामक एक व्यक्ति शकरपुर थाना पुलिस के पास पहुंचा और सूचित किया कि करीब 7-8 व्यक्ति डीडीए पार्क में रस्सी के टुकड़े का उपयोग करके जुआ खेल रहे थे. प्रारंभ में पीड़ित ने 500 रुपये का दांव लगाया और 500 रुपये जीत गया. इसके बाद वह वहां से जाने लगा लेकिन आरोपी व्यक्तियों ने उसे जाने नहीं दिया और उसे खेल खत्म होने तक खेलने के लिए कहा. जब उसने खेलने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने बंदूक और चाकू की नोक पर उसका पर्स लूट लिया, जिसमें 6000 रुपये और उसके कुछ दस्तावेज थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पार्क के आसपास खोजबीन शुरू की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई