नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने 24 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना रिवर फ्रंट (Yamuna River Front) के कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने पुराना उस्मानपुर गांव के पीछे यमुना खादर स्थित एक प्राकृतिक झील के सौंदर्यीकरण के काम की शुरुआत के साथ नारियल फोड़कर कार्य आरंभ किया.
इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कार्य योजना के तहत Yamuna के पूर्वी छोर पर 300 मीटर चौड़ा और लगभग 3 किलोमीटर लंबा किनारा हरियाली युक्त बनाया जाएगा. घास और पौधों के साथ लकड़ी के मचान बनाए जाएंगे, जिन पर खड़े होकर पर्यटन के लिए आने वाले लोग यमुना की लहरों के साथ सेल्फी ले सकेंगे.
लगभग 244 एकड़ क्षेत्र को विकसित करने के क्रम में प्राकृतिक झीलों का सौंदर्यकरण, साइकिल ट्रैक्स पैदल चलने के लिए वॉक वे, बांस से बने कॉटेज, जिनमें बेंच डाली जाएंगी. बच्चों के लिए पार्क, बुजुर्गों के बैठने के लिए अलग पार्क एवं चार इंटरनल रोड बनाए जाएंगे. पूरा क्षेत्र हरियाली से भरपूर विकसित किया जाएगा. इस पूरी योजना को कार्यान्वित करने के लिए DDA द्वारा 36 करोड़ रुपये की मंजूरी की गई है. इसमें से 24 करोड़ रुपये का टेंडर हो चुका है, बाकि बची राशि का उपयोग जरूरत और अन्य विकास कार्य में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मनोज तिवारी ने कोविड-केयर सेंटर का किया दौरा, गरीबों को बांटा भोजन
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि Yamuna River Front ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस कार्य योजना की निरंतर पैरवी कर रहा हूं. रिवर फ्रंट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना और क्षेत्र में एक बड़े विकास कार्य के साथ दिल्ली ही नहीं, पूरे देश के लोगों को, इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के लिए यमुना में बटर टैक्सी चलाने जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रहा हूं. इसके सार्थक होने के बाद Yamuna River Front पूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा, जो क्षेत्र ही नहीं दिल्ली और देश की पहचान बनेगा.