दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने की फायरिंग, मारपीट कर हुये फरार - मौजपुर में फायरिंग

दिल्ली के मौजपुर इलाके में पड़ोसियों द्वारा मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जाफराबाद थाने में कातिलाना हमला, मारपीट, घर में घुसने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

neighbor-fired-due-to-old-enmity-in-jafarabad-delhi
पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने की फायरिंग

By

Published : Sep 14, 2021, 7:13 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र के मौजपुर में पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में लात घुसे के साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, अमित कुमार (31) परिवार के साथ गामड़ी रोड नॉर्थ घोंडा में रहते हैं. वह मौजपुर के अशोक मोहल्ला में बिजली की दुकान चलाते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात 8 बजे अपनी दुकान वाले मकान की छत पर दोस्त निशांत और श्रीराम के साथ बैठे थे. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले सुमित उर्फ सोनू, चेतन, यासिर और उसके पिता यूसुफ समेत करीब 15 लोग उसके छत पर पहुचें और तीनों के साथ मारपीट की. साथ ही सुमित ने कई राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी फरार हो गए.

लड़के से लड़की बने ट्रांसजेंडर की हत्या, फरीदाबाद में मिला शव


बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ितों के बीच में पुराना विवाद है. जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जाफराबाद थाने में कातिलाना हमला, मारपीट, घर में घुसने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details