दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: हादसे में घायल महिला कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत - injured in a road accident on March 11

नोएडा के थाना फेस वन में तैनात 29 वर्षीय श्वेता सिंह नाम की महिला कांस्टेबल 11 मार्च को अपनी स्कूटी से ड्यूटी समाप्त कर घर जा रही थी. इसी दौरान थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में यू-टर्न के दौरान स्कूटी से गिर जाने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को इलाज के दौरान कैलाश अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 7:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 1 में तैनात एक महिला कांस्टेबल की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले 11 मार्च को थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में उनका एक्सीडेंट हो गया था. गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. पिछले दिनों पुलिस विभाग की तरफ से सहायता के रूप में करीब ढाई लाख रुपये दिये गए थे. सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. महिला कांस्टेबल की मौत से जिले के पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है. आपको बता दें कि महिला कांस्टेबल के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

नोएडा के थाना फेस वन में तैनात 29 वर्षीय श्वेता सिंह नाम की महिला कांस्टेबल 11 मार्च को अपनी स्कूटी से ड्यूटी समाप्त कर घर जा रही थी. इसी दौरान थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में यू-टर्न के दौरान स्कूटी से गिर जाने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ेंः Amritpal controversy : सस्पेंस बरकरार, किसी को पता नहीं कहां है अमृतपाल

इसी दौरान महिला कांस्टेबल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सहयोग कर ढ़ाई लाख रुपये महिला कांस्टेबल के पति को दिया गया. सोमवार को इलाज के दौरान कैलाश अस्पताल में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की जानकारी होने पर संबंधित थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर की मीडिया सेल की तरफ से कहा गया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस के लिए यह अत्यंत दुखद खबर है. महिला आरक्षी के दिवंगत शरीर को सम्मानपूर्वक उनके पैतृक आवास पर उनके परिजनों के साथ भिजवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, 21 मार्च को जमानत पर सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details