दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: ऑनलाइन गाय की खरीदारी कर रही महिला हुई साइबर ठगी का शिकार - Woman became victim of cyber fraud

गौतम बुद्ध नगर जनपद में पहली बार किसी दुधारू जानवर की खरीदारी को लेकर ऑनलाइन साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक महिला गाय खरीदने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार बन गई. साइबर ठगों ने पीड़िता से कुल 51,500 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के रायपुर गांव में रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन गाय खरीदना काफी महंगा पड़ा. साइबर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसा कर उससे साढ़े 51 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के रायपुर गांव में रहने वाली तारकेश्वरी यादव एक दुधारू गाय खरीदना चाहती थीं. उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन का सहारा लिया. वहां एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है. आरोपी ने 8-10 गायों की फोटो महिला के व्हाट्सएप पर भेजा. दोनों के बीच बातचीत हुई तथा एक गाय महिला को पसंद आ गई.

ये भी पढ़ेंः Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट

40 हजार रुपए में दोनों के बीच सौदा तय हुआ. तारकेश्वरी देवी ने अपनी बेटी संगीता के खाते से नौ हजार रुपए एडवांस के रूप मे गाय बेचने वाले अनिल के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद अनिल ने अपने ड्राइवर के नाम पर 15,500 रुपए ट्रांसफर करवाए. अगले दिन ड्राइवर ने फोन किया कि आपने एक साथ 15,500 रुपए ट्रांसफर कर दिया है, इसलिए गाय की गाड़ी टोल से पास नहीं हो पा रही है.

ड्राइवर ने उनसे कहा कि आप 15 हजार 500 रुपए अलग-अलग भेजें. उन्होंने उसकी बात पर विश्वास करके पैसे भेज दिए. साइबर ठगों ने पीड़िता से कुल 51,500 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये. उसके बाद ठगों ने पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद पीड़िता को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ. एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पीड़िता ने शनिवार को तीन लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपियों के मोबाइल नंबर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details