नई दिल्ली/नोएडा: एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार के इनामी अभियुक्त को थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वांछित आरोपी तसकीर अहमद खान पुत्र अहमद अली खान को बहलोलपुर अंडर पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी सहित अब तक इस मामले में करीब 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जिसमें गैंग का मास्टरमाइंड अभी जेल में बंद है, जिसके ऊपर हत्या का भी मुकदमा दर्ज है.
नोएडा: गैंगस्टर एक्ट का वांछित, 25 हजार का इनामी आया पुलिस के हाथ
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर सैकड़ों छात्रों से करोड़ों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तार आरोपी का नाम तसकीर अहमद खान है. इसके खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी सहित कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:Sanjay Singh target on ED: AAP सांसद ED के निदेशक पर करेंगे मानहानि का केस, जानें क्या है मामला
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर सैकड़ों छात्रो से करोड़ों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. गिरफ्तार आरोपी का नाम तसकीर अहमद खान है. इसके खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी सहित कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथियों के संग मिलकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं का सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की थी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की. अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेक्टर 63 में 2022 में मुकदमा दर्ज करया गया था, जिसमें आरोपी ने अपनी जमानत करा ली थी. आरोपी व उसके साथियो के खिलाफ थाना सेक्टर 63 में फरवरी 2023 में धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. आरोपी काफी दिनो से फरार चल रहा था जिसके चलते उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें:Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की जज बदलने की याचिका कोर्ट ने की खारिज, ED से मांगा जवाब