मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार नई दिल्ली/नोएडा: कार में सवार होकर रेकी करते हुए मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण को चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस ने परथला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की कार को रोककर उसे चेक किया और उसमें रखे सामानों के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों के पास से बरामद सामान शनिवार को थाना क्षेत्र से चोरी किया गया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Man Stabbed in Delhi: बिंदापुर में युवक को नाबालिगों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस ने रविवार को पर्थला चौराहे से एक सफेद रंग की कार मे सवार कुलदीप कुमार(24), निवासी थाना कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली और सुरेंद्र, निवासी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है. दोनो के कब्जे से थाना सेक्टर 113 में दर्ज मुकदमे से संबंधित एक रेडियो रिमोर्ट यूनिट (RRU) व विभिन्न मोबाइल टावरों से चोरी किये गए यंत्रों की चोरी के सामान व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा अब तक आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने शनिवार को थाना सैक्टर 113 पर आकर सूचना दी थी कि ग्रीन बैल्ट सैक्टर 119 नोएडा मे लगे इण्डस टावर्स लिमिटेड से अज्ञात चोरो ने एक रेडियो रिमोर्ट यूनिट चोरी कर ली है. इस सूचना पर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ. रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, 24 घंटे में बच्ची से रेप का दूसरा मामला